चतरा (CHATRA)-देश में कोयले की कमी से आए बिजली संकट की खबरों के बीच भारत सरकार के कोयला, खान  और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी अपने एक दिन के झारखंड दौरे के क्रम में चतरा जिले के पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान हेलीपैड पर सीसीएल के सीएमडी पी एम प्रसाद, चतरा के उपायुक्त अंजली यादव, एस पी राकेश रंजन और सिमरिया विधायक किशुन दास समेत अन्य अधिकारियों ने बुके देकर कोयला मंत्री का स्वागत किया.

कोयला उत्पादन और धुलाई के गतिविधियों की जानकारी

वहीं दूसरी ओर अपने दौरे के क्रम में मंत्री ने अधिकारियों के साथ सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की "अशोक कोल परियोजना" का निरीक्षण करते हुए माइंस में की जा रही कोयला उत्पादन और धुलाई की गतिविधियों की जानकारी ली. साथ ही अधिक से अधिक कोयला उत्पादन में और भी तेजी लाने पर बल देते हुए अधिकारियों के संग विस्तार से विचार-विमर्श भी किया. वहीं कोयले का उत्पादन बढ़ाने को लेकर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए गए.

कोयले की वजह से बिजली संयंत्रों को नहीं आएंगी परेशानियां

इस मौके पर केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कोयले की कमी पर मुझे राजनीति नहीं करनी है. साथ ही कहा कि अभी हमें यह सुनिश्चित करना है कि देश के बिजली संयंत्रों को कोयले की जितनी आवश्यकता है, इतनी आपूर्ति की जा रही है. कोयला मंत्री ने कहा कि मैं आश्वस्त करता हूं कि देश के बिजली संयंत्रों द्वारा बिजली उत्पादन के लिए की जा रही कोयले की आपूर्ति करने में कोई समस्या आड़े नहीं आएगी. इधर कोयला मंत्री जोशी ने कहा कि उत्पादन में तेजी लाने के लिए मेरे द्वारा माइंस वगैरह का विजिट कर वस्तुस्थिति की समीक्षा की जा रही है. मौके पर उन्होंने बताया कि पावर मंत्रालय से जो दो मिलियन टन का रिक्वायरमेंट अथवा जो डिमांड थी, वह कल से स्टेबल हो गई है. उन्होंने आगे कहा कि उत्पादन और सप्लाई बढ़ाने की दिशा में हम अच्छा काम कर रहें हैं.

रिपोर्ट : संतोष कुमार, चतरा