गिरीडीह (GIRIDIH) -निमिया घाट में गुरुवार को सीआरपीएफ के जवान सड़क पर मुस्तैदा दिखे, पर उनकी कंधों से बंदूक गायब थी. इसकी जगह हाथों में झाड़ू था और वे मुस्तैदी से इलाके की साफ सफाई में जुटे थे. दरअसल महानवमी पर निमियाघाट B/154 के कंपनी द्वारा निमियाघाट में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसका नेतृत्व सीआरपीएफ B/154 बटालियन के कंपनी कमांडर निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने किया. इस दौरान कंपनी के कई अधिकारियों एवम जवानों के साथ-साथ स्थानीय पंचायत के मुखिया डलेश्वर गोप और स्थानीय लोगों ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया. जिसके तहत उन्होंने निमियाघाट बाजार, निमियाघाट तुरी टोला और बजरंगबली मंदिर तक झाड़ू लगाया. साथ ही उक्त स्थलों पर फैली गंदगी की सफाई करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया.
आसपास गंदगी मुक्त वातावरण बनाने का संदेश
इस अभियान के दौरान कंपनी कमांडर निरीक्षक जितेंद्र कुमार और स्थानीय मुखिया डालेश्वर गोप ने स्थानीय लोगों को सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने की बात कही. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान सफल होने से गंदगी मुक्त भारत का निर्माण हो सकेगा. मौके पर कंपनी कमांडर जितेंद्र कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ 154 वी वाहिनी के कमांडेंट श्री अच्युतानंद के निर्देशानुसार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इसका मकसद वातावरण को गंदगी मुक्त करना और ग्रामीणों को भी स्वस्थ अभियान से जुड़ना है ताकि शहर से लेकर गांव तक स्वच्छ वातावरण मिले.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह
Recent Comments