रांची (RANCHI ) के तमाड़ थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर है. देश में जहां नवमी पर जानवरों की बलि प्रथा पर रोक लगाने की मुहिम की जा रही, वहीं झारखंड की राजधानी से सटे तमाड़ में एक सनकी ने 35 साल के व्यक्ति की बलि चढ़ा दी है. यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. स्थानीय लोग दहशत के माहौल में हैं.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक गांव का तरूण कुमार महतो सुबह से ही बोलता फिर रहा था कि आज महानवमी है. आज किसी की बलि दूंगा. उसकी बातों को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया और मजाक समझ कर हंसी में उड़ा दिया. बाद में 35 वर्षीय हराधन लोहरा की उसने गला रेतकर बलि चढाने की कोशिश की. युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि उसी गांव का तरुण कुमार सुबह से किसी के बलि देने की बात कर रहा था. आखिरकार उसने घटना को अंजाम दिया. बहरहाल तरुण कुमार गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की छानबीन जारी है.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments