सरायकेला (SARAIKELA) : सरायकेला जिला के राजनगर प्रखंड के एदल पंचायत के गोलो कुटुंग गांव में लगभग 40- 45 लोग अचानक एक साथ बीमार पड़ गए. बीमार लोगों में बच्चे युवा और बुजुर्ग शामिल हैं. सभी को उल्टी, दस्त व बुखार की शिकायत है. इस बाबत जानकारी मिलने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में एएनएम के द्वारा सभी बीमार लोगों को दवाइयां उपलब्ध कराई. जिससे कुछ लोगों में तो सुधार हुआ पर अधिकतर लोगों की स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं हुआ. ऐसे में सभी को गांव से अस्पताल में शिफ्ट किया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. अभी बीमारों की हालत स्थिर है.
चिकित्सा विभाग की टीम ने किया गांव का दौरा
बीमार लोगों का इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि बीमार लोगों ने बाहर का कुछ खाया था. इस कारण उनको फूड प्वाइजनिंग हुआ है. सभी का अभी इलाज चल रहा है. अभी सभी की हालत स्थिर है और इलाज जारी है. उन्होंने कहा कि सभी के स्वस्थ होने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम गांव का दौरा करके लोगों के बीमार होने के कारण का पता लगाएगी.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने की मदद
इस बारे में जानकारी मिलने पर भाजपा नेता गणेश महाली ने लोगों की मदद के लिए भाजपा कार्यकर्ता को भेजा. लोगों को ले जाने के लिए निजी वाहन की व्यवस्था की. वहीं इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी को भी दी गई. सभी लोग बीमार लोगों के इलाज व सुविधा को लेकर प्रयासरत है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जग्गन्नाथ हेम्ब्रम ने बताया कि अभी बेड की कमी नहीं है. साथ ही कई और स्वास्थ्य उपकेंद्र को भी तैयार रखा गया. वहीं पूरी स्थिति को देखते हुए अस्पताल की जो नर्स छुट्टी में थीं, वे भी अस्पताल पहुंच अपनी बेहतर सेवा देने में लग गईं.
रिपोर्ट : विकास कुमार, सरायकेला
Recent Comments