देवघर (DEOGHAR)-दशहरा के अवसर पर उपायुक्त ने सरस कुंज के बच्चों और चांदडीह के बुजुर्गों के बीच मिठाई और शॉल का वितरण कर उनके साथ पर्व मनाया. सबसे पहले उपायुक्त चांदडीह पहुंचे जहां वृद्धा आश्रम में रह रहे दर्जनों बुजुर्गों के बीच फल, मिठाई और शॉल देकर उनके चेहरे पर खुशियां लौटाने का प्रयास किया. वृद्धावस्था में अपनों से अलग रह रहे वृद्ध के साथ बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधाओं और व्यवस्थाओं से उपायुक्त अवगत हुए.
उपायुक्त ने वृद्धाश्रम में आश्रय लिए सभी वृद्धों के लिए वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. उन्होंने कोविड नियमों के अनुपालन के साथ-साथ स्वच्छता का विशेष ख्याल रखने के अलावा रेगुलर स्वास्थ्य जांच कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. जिसके बाद उपायुक्त सरस कुंज पहुंचे जहां अनाथ बच्चों के बीच फल और मिठाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. साथ ही उन्होंने सभी बच्चे को पढ़-लिख एक अच्छा नागरिक बनकर जिले का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया.
बच्चों और बुजुर्गों की देखभाल का निर्देश
उपायुक्त ने मौके पर मौजूद संबंधित सभी को निदेशित किया कि बुजुर्गों और बच्चों के सुविधा का हर संभव ध्यान रखा जाए. साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि बच्चों और बुजुर्गों के देखभाल में किसी प्रकार की कमी न हो. पर्व के मौके पर अधिकारियों को अपने बीच देखकर बुजुर्ग और अनाथ बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते बन रही थीं.
रिपोर्ट : रितुराज सिंहा, देवघर
Recent Comments