पलामू (PALAMU): हैदरनगर में 'शुक्रवार को मां दुर्गा के जुलूस के दौरान प्रशासन और पूजा कमेटी के बीच बकझक हो गई. इस दौरान नारेबाजी भी की गई. 

दरअसल यहां मां का निकला तो साथ में पूरा लावलस्कर साथ था. तेज आवाज में लाउडस्पीकर बज रहा था. प्रशासन ने र दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों  को लाउडस्पीकर के लिए मना किया. पर कमेटी ने बात नहीं मानी. तब प्रशासन और कमेटी सदस्यों के बीच कहासुनी हो गई. मामला इस कदर बिगड़ा कि कमेटी के सदस्यों ने रेलवे गुमटी के पास सरकार विरोधी नारे लगाए. पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी हुई.