धनबाद (DHANBAD)-कोयलांचल में दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ. पूजा समितियों ने भी प्रशासन को पूरा सहयोग किया. शुक्रवार को ही अधिकांश प्रतिमाएं विसर्जित हो गई हैं. पंडालों में मेला नहीं लगने से इस साल अपेक्षाकृत कम भीड़ रही. कोरोना का डर सब में दिखा. लोग भी नियंत्रित रहे और पूजा समितियों ने भी गाइड लाइन का पालन किया. इस पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने सबका आभार व्यक्त किया.
मंत्री ने जताया व्यवस्था पर संतोष
जिला के स्वास्थ्य मंत्री सह धनबाद के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने धनबाद जिले में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, पूजा समितियों के साथ-साथ धनबाद की जनता के प्रति आभार प्रकट किया है. मंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी के कारण राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुरूप सभी पूजा समितियों ने अपने-अपने पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं के लिए मुकम्मल व्यवस्था की. मंत्री ने दुर्गा पूजा के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सुगम यातायात के लिए ट्राफिक व्यवस्था में किए गए परिवर्तन, हर प्रमुख चौक चौराहे पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, चौबीसों घंटे कार्यरत जिला कंट्रोल रूम, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक, विभिन्न पूजा पंडालों में कोविड-19 टीकाकरण कैंप का आयोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं पर संतोष जताया. जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन और सहयोग करने के लिए जनता के प्रति भी आभार प्रकट किया.
बता दें कि धनबाद उपायुक्त संदीप कुमार सिंह और एसएसपी संजीव कुमार ने अपने कुशल नेतृत्व से ना सिर्फ़ धनबाद में शांतिपूर्ण तरीक़े से दुर्गोत्सव संपन्न कराया बल्कि विसर्जन के लेकर भी सुरक्षा के पुख़्ता इंतेजाम किये गए. यहीं कारण है कि धनबाद का प्रत्येक नागरिक इस बार दुर्गापूजा में प्रशासनिक व्यवस्था से संतुष्ठ नज़र आया. धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने भी सहयोग के लिए आम लोगों का आभार जताया.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद
Recent Comments