गिरिडीह (GIRIDIH) : हाथियों के दल से बिछड़े एक पागल जंगली हाथी ने दो दिनों के भीतर गिरिडीह में चार लोगों को कुचल कर मार डाला है. जिले के सरिया में जहां गुरुवार को दो लोगों की मौत हुई थी. वहीं 24 घंटे के भीतर दो अलग अलग थाना इलाके में एक महिला समेत दो लोगो को मार डाला. जिले में यह पागल हाथी  अब तक चार लोगों को मार चुका है. इसके बाद भी गिरिडीह वन विभाग सोया हुआ है.

निरुपाय विभाग

इस हाथी पर कंट्रोल करने के लिए वन विभाग ने अब तक कोई पहल नहीं की है.  वैसे गिरिडीह वन विभाग के पास हाथियों के दल को रोकने का कोई उपाय भी नहीं है. इन घटनाओं के बाद वन विभाग को बंगाल के बांकुड़ा के टीम पर ही निर्भर रहना पड़ता है. इस बीच इसी 24 घंटे के भीतर  एक महिला समेत दो की मौत हुई.

 दिव्यांग का कुचल कर मारा

पहली घटना डुमरी थाना इलाके के खुदिसार गांव में हुई. खुदीसार गांव निवासी एक दिव्यांग व्यक्ति अजय सिंह को हाथी ने कुचल कर मार दिया. घटना शुक्रवार देर रात की बतायी जा रही. जानकारी के अनुसार मृतक अजय सिंह रात का खाना खा कर टॉर्च लेकर घर से निकला था. जबकि पागल हाथी भी गांव में ही भटक रहा था. इसी दौरान हाथी ने दिव्यांग अजय सिंह को घटनास्थल पर ही कुचल दिया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल इलाज के लेकर पहुंचे, तो उसकी मौत हो गई.

शौच के निकली महिला को भी कुचल डाला


दूसरी घटना जिले के पीरटांड़ के नावाडीह के पारसबानी गांव की है.  शनिवार की सुबह शौच के लिए निकली 50 वार्सिए मझनी देवी  को भी इसी हाथी ने पटक पटक कर मार दिया. जानकरी के अनुशार घटना सुबह करीब 5 बजे की है. जब गांव के बुधन सोरेन की 50 वार्सिया पत्नी मझनि देवी शौच के लिए जा रही थी. इसी दौरान इस हाथी ने माझनी देवी को कुचल दिया.  मौके पर उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दल से बिछड़ा ये हाथी पीरटांड़ के जंगल में है.