धनबाद (DHANBAD) एससी वर्ग में 115 वां 493वां रैंक लाकर परिवार को दी विजयादशमी का तोहफ़ा, हावड़ा एडीआरएम विनोद पासवान के पुत्र है सक्षम. बेटे -बेटियों की सफ़लता से धनबाद का नाम  रौशन हुआ.

JEE Advance 2021 परीक्षा में 41862 छात्र-छात्राएं रहे सफल

JEE Advance 2021 परीक्षा का परिणाम को घोषित कर दिया गया है. इस बार आईआईटी खड़गपुर को परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी सौपी गई थी. उसी के द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. इस बार परीक्षा में 41862 छात्र-छात्राओं को पास किया है. जेईई एडवांस्ड के दोनों परीक्षाओं में कुल 1,41,699 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया था. बता दें कि आइआइटी दिल्ली क्षेत्र के मृदुल अग्रवाल ने परीक्षा में टॉप किया है. वहीं लड़कियों में काव्या को पहला स्थान मिला है. एससी वर्ग में धनबाद के सरायढेला के रहनेवाले सक्षम कुमार को 115 वां और धनबाद के लोयाबाद की ऋषिका का 493वां रैंक मिला है.

बिना ट्यूशन-कोचिंग के JEE एडवांस की परीक्षा में मिली सफलता

धनबाद के सरायढेला नीलांचल कॉलोनी (शिवतारा भवन) के रहने वाले सक्षम के पिता विनोद पासवान वर्तमान में कोलकाता के हावड़ा में एडीआरएम के पद पर कार्यरत है. सक्षम ने अपनी 12 वीं की पढ़ाई राजस्थान कोटा से की है. कोरोना की वजह से दूसरे वर्ष की पूरी पढ़ाई ऑनलाइन ही किया. उसने परीक्षा की तैयारी एक कोचिंग से की थी. आगे चलकर सक्षम रिसर्चर या एंटरप्रेन्योरशिप बनना चाहते है. उनके पिता उनके मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत है. हावड़ा एडीआरएम विनोद पासवान के अनुसार, वे जो लक्ष्य लेकर चलना चाहे उसे पूरा करें, सक्षम के लिए सभी ऑप्शन खुले हुए है. वहीं लोयाबाद एकड़ा निवासी बैंककर्मी रंजीत पासवान की पुत्री ऋषिका कुमारी ने JEE ADVANCE का परीक्षा में एससी वर्ग में 493 रैंक प्राप्त किया है. ऋषिका ने 10 वीं कक्षा तक सरकारी स्कूल में पढ़ाई किया और 12वीं डीएवी मुनीडीह से 86 % अंक के साथ किया. उसने बिना किसी ट्यूशन-कोचिंग के JEE एडवांस की परीक्षा भी निकाल ली. ऋषिका का सपना आईएएस बनना है. राजगंज के धारकिरो के हर्षवर्धन तिवारी को सामान्य वर्ग में 1223 वां रैंक मिला है.

धनबाद जिले के धारकिरो ग्राम निवासी स्व.पं.तारकेश्वर तिवारी के बड़े पोते हर्षवर्धन ने आइआइटी की परीक्षा में 1223 वां रैंक लाकर अपने गांव और समाज का नाम रोशन किया है.

जेईई एडवांस 2021 के देश के टॉप टेन छात्र

मृदुल अग्रवाल

धनंजय रमन

अनंत लूनिया

रामास्वामी संतोष रेड्डी

पोलु लक्ष्मी साई लोकेश रेड्डी

सोनी नमन निर्माल

कार्तिक श्रीकुमार नायर

चैतन्य अग्रवाल

अर्णव आदित्य सिंह

मोडुल्ला ऋषिकेश रेड्डी

बता दें कि धनबाद से जेईई एडवांस की परीक्षा में 810 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें से कई सफल हुए हैं.

अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरों हेड धनबाद

ऋषिका कुमारी ,sc वर्ग में 493 वां रैंक

सक्षम कुमार sc वर्ग 115 वां रैंक

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरों चीफ, धनबाद