गिरिडीह ( GIRIDIH) : झुंड से बिछड़े जंगली हाथी का कहर गिरिडीह में बेकाबू हो चुका है. पिछले चार दिनों में इस हाथी ने चार लोगो को मौत के घाट उतारा है तो शनिवार की देर रात इस हाथी ने जिला मुख्यालय में मुफ्फसिल थाना इलाके के चुमलो गांव में 20 वार्सिया महिला खुशबू देवी को भी कुचल दिया. गनीमत ये रही कि हाथी के कुचलने के बाद भी महिला खुशबू फिलहाल सुरक्षित है। देर रात को हुए घटना के बाद महिला को उसके पति विकाश तुरी ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के पहल पर महिला का इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इलाजरत महिला का पति विकाश तुरी पैर से दिव्यांग है. जानकारी के अनुशार महिला की हालात खतरे से बाहर बताया जा रहा है. जानकारी के अनुशार महिला खुशबू देवी अपने घर के बाहर खड़ी थी. इसी दौरान यह हाथी जंगल की तरफ से आया. और खुशबू पर वार करते हुए उसे अपने भारी भारी पैर से कुचल दिया. हालाकि कुचलने के कर्म में ही खुशबू किसी तरह खुद को बचाने में सफल रही. लेकिन बेकाबू हाथी के पांव के नीचे खुसबु का पांव आ गया. इसे महिला खुशबू के पांव अधिक चोट होने की बात कही जा रही है. इधर बेकाबू हाथी के लगातार बढ़ते कहर के बाद भी गिरिडीह वन प्रमंडल अब तक खामोश बैठा हुआ है. बेकाबू हाथी को कंट्रोल करने के लिए विभाग की और से चार दिनों में कोई पहल शुरु नही किया गया.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह
Recent Comments