सिमडेगा (SIMDEGA) : जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप 20 अक्टूबर को सिमडेगा में होना तय है. असम की टीम जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप में शरीक होने रविवार देर रात सिमडेगा पहुंची. हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी और कमलेश्वर मांझी ने असम की टीम का स्वागत किया.
पहले दिन चार मैच
चैंपियनशिप का उद्घाटन 20 तारीख को ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. इसदिन कुल चार मैच होंगे. पहला मैच हॉकी कर्नाटक एवं हॉकी बंगाल के बीच खेला जाएगा. चैंपियनशिप मे कुछ 27 राज्यों की टीम शिरकत करेंगी. सोमवार को हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और चंडीगढ़ की टीम भी सिमडेगा पहुंचेगी. सभी खिलाड़ियों को ग्राउंड के निकट बने भवन में ठहराया गया है. जानकारी के अनुसार यहां उनके लिए मुक्कमल सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं हैं.
Recent Comments