दुमका (DUMKA)- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेदिया गांव के स्थानीय लोगों ने जंगल में पास से एक युवती का शव बरामद किया.  ग्रामाणों ने युवती का शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.

नहीं हो पाई शव की पहचान

युवती का शव जंगल में मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी.  शव को देखने के लिए घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी. वहीं मौके पर पहुंच पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से युवती के शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पायी. फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज भेज दिया. मामले के बारे में जानकारी देते हुए मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान में जुट गई है.

रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका