देवघर (DOGHAR) जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के पदनबेरा गांव के ही कुएं से एक नाबालिग लड़की का शव बरामद होने की खबर सामने आई है. पानी भरने गई महिलाओं ने कुएं में शव तैरता हुआ देखा. वहीं शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही जसीडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी.
युवक पर हत्या का आरोप
बता दें कि मृतका के घर से दो किलोमीटर की दूरी पर कुआं है. यहीं से युवती का शव बरामद हुआ है. वहीं मृतका के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर मृतका को फोन पर अश्लील फोटो भेजने और उसे बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments