धनबाद (DHANBAD) इस्लाम धर्म के आखरी संदेशवाहक पैग़म्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के पावन मौके पर मनाए जाने वाला पर्व ईद -उल -मिलादुन्नबी मनाने को लेकर "पुराना बाज़ार,नौजवान कमिटी" के संस्थापक सदस्यों की बैठक हुई. यह बैठक जामा मस्जिद, पुराना बाज़ार के प्रांगण में हुई. जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि झारखंड सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस को देखते हुए ईद मिलादुन्नबी सादगी के साथ मनाया जाएगा.
जुलूस नहीं निकालने का एलान
पुराना बाज़ार नौजवान कमिटी के संस्थापक सदस्य सोहराब खान और इमरान अली ने बताया कि कोरोना संक्रमण और झारखंड सरकार के गाइडलाइंस को देखते हुए इस बार भी ईद मिलादुन्नबी सादगी के साथ मनाने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है. पुराना बाज़ार नौजवान कमिटी किसी भी जलसे, जुलूस का हिस्सा इस बार भी नही होगी. वहीं पुराना बाज़ार नौजवान कमिटी द्वारा कोई स्वागत मंच नहीं बनाया जाएगा. सदस्यों ने कहा कि इस दिन वे लोग खुशहाली, तरक्की, आपसी भाईचारे और अमन चैन के लिए दुआ करते हैं. इधर लोयाबाद में भी नबी के जन्मदिन के अवसर पर जुलूस नहीं निकालने का एलान किया गया है. मुस्लिम कमीटी के अध्यक्ष इम्तियाज़ अहमद, महामंत्री असलम मंसूरी ने 16 पंचायत के सदस्यों के साथ बैठक कर कहा कि हम सभी ने सरकार के निर्धारित कोरोना गाइडलाइन को पालन करने का फैसला लिया है. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कही भी सार्वजनिक जगह पर अत्यधिक भीड़ भाड़ जुटाने की मनाही है. वहीं कोरोनाकाल मे ख़ासतौर से सामाजिक दूरी का पालन और मास्क लगाना ज़रूरी हो जाता है.
सफल जिम्मेवारी निभाते आई है समिति
बता दें कि पुराना बाज़ार नौजवान कमिटी 2012 से ईद-उल-मिलादुन्नबी के मौके पर बड़ी भूमिका निभाती आई है. धनबाद के श्रमिक चौक के पास जुलूस के स्वागत के लिए भव्य मंच, श्रद्धालुओं के लिए पेय जल, फल वितरण, ड्रोन द्वारा जुलूस की मोनेटरिंग, एम्बुलेंस फर्स्ट एड की व्यवस्था के साथ नौजवान कमिटी के सदस्यों द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था में जिला प्रशासन का सहयोग का सेहरा नौजवान कमिटी के सिर बंधता आया है. सोहराब खान और इमरान अली ने बताया कि मुहम्मद साहब के जन्मदिवस पर हम सब उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते है और अपने वतन हिन्दुस्तान की (जुग्गनु) आदि सक्रिय सदस्य उपस्थित थे.
ये भी थे मौजूद
बैठक में सोहराब खान,इमरान अली(जीवा),गुलाम मुरसलीन,हाज़ी मो० इमरान,अफ़ज़ल अंसारी,मो०अफसर,मो०ताजुद्दीन,मो०शाहबुद्दीन, आरज़ू आलम,मो०तनवीर अंसारी मो०अफ़रोज़,मो०हुमायूं,मो०सलाउद्दीन,मो०फिरोज़,सयैद मो०खालिद,मो०आरिफ मंडल,मो०मुबारक अंसारी,जहाँगीर खान,मो०इमरान अंसारी.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरों चीफ, धनबाद
Recent Comments