धनबाद (DHANBAD) के टुंडी जंगल में झुण्ड से भटका एक हाथी टुंडी के गावों में लगातार उत्पात मचा रहा है. साथ ही पर्वतपुर गांव में तोड़फोड़ भी किया है. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार ग्रुप से भटक जाने के वजह से वह अधिक उग्र हो गया है. इस कारण वह लगातार तोड़फोड़ कर रहा है. इधर, हाथियों के झुण्ड ने शनिवार की देर रात को मानियाडीह के सरकारी स्कूल की दीवार गिरा दी. बाजार में दुकान की शटर तोड़ दी. वहीं देर रात शौच के लिए निकली एक वृद्ध महिला को हाथी ने अपने सूंड से पटक कर उसकी एक बांह उखाड़ दी. घटना से टुंडी के ग्रामीण इलाकों में भय का माहौल बन गया है.
40 मशालचियों की टीम तैनात
बता दें कि वन विभाग की टीम हाथियों को गांव में घुसने से रोकने का उपाय तो कर रही है, लेकिन इसमें अब तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है. वैसे दावा किया गया है कि 40 मशालचियों की टीम को हाथियों को भगाने और रोकने के लिए तैनात किया गया है.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद
Recent Comments