धनबाद(DHANBAD)-सिंघी, हिलसा, रोहु, कटला,मांगुर, झींगा जैसी मछलियों से तो आप वाकिफ होंगे, और अगर शौकीन हैं तो आपकी थाली ये सब आती भी होंगी. लेकिन क्रोकोडाइल मछली न तो आपने पहले कभी देखी होगी और न ही खाई होगी. यह केवल समुद्र में ही होती हैं. गोविंदपुर के ग्रामीणों ने जोरिया में मछली पकड़ने के दौरान इस प्रजाति की मछली को पकड़ा. इसका शरीर मछली का और मुंह मगरमच्छ जैसा है. गांव में लोगों ने मछली के इस अजीब रूप को देखकर कुदरत के करिश्मे पर हैरान थे.
समंदर में पाई जाने वाली मछली
जब ग्रामीणों ने एक लकड़ी का टुकड़ा इस मछली के मुंह मे डाला तो एक ही झटके में उस क्रोकोडाइल मछली ने लकड़ी के टुकड़े को चबा डाला. जानकार बताते है कि आम तौर पर इस प्रजाति की मछलियां समंदर में ही पाई जाती है, जहां मछलियों की विभिन्न वेरायटी में स्टार फिस से लेकर ब्लू व्हेल तक पाई जाती है. गोविन्दपुर के अमरपुर पंचायत के अमला टांड गांव के किसी जोरिया में पहली बार ऐसी मछली पकड़ी गई है. अब तक धनबाद सहित सूबे में भी ऐसी अजब गजब आकार वाली मछली पकड़े जाने की सूचना नहीं है.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद
Recent Comments