रांची (RANCHI )  बाहर से रांची आने वाले को एयरपोर्ट परिसर से शहर में निकलने की तब तक इजाजत नहीं मिल रही जब तक वे कोरोना टेस्ट न करा लें.   संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार के द्वारा राज्य के महत्वपूर्ण  रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा पर कोरोना की जांच 24 घंटे जारी है. मंगलवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर दोपहर 12 बजे तक 100 यात्रियों का टेस्ट लिया गया है. सभी को फ़ोन के माध्यम से रिपोर्ट दिया जाएगा.

सिंगल डोज वालों का भी टेस्ट

झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. पर तीसरी लहर के मद्देनजर सरकार के एहतियाती कदम जारी हैं. एयरपोर्ट पर कोराना जांच भी ऐसा ही कदम है. जिस यात्री के पास वैक्सीन की दोनों सर्टिफिकेट है, उन्हें एयरपोर्ट पर टेस्ट नहीं देना पड़ेगा. वहीं जिस यात्री के पास सिंगल डोज़ का सर्टिफिकेट है,उनसे एयरपोर्ट पर टेस्ट लिया जा रहा है.

राज्य में एक्टिव मरीज125

 सोमवार को राज्य सरकार  के कोरोना बुलेटिन के मुताबिक रांची से 11 नए संक्रमित मिले. पूरे राज्य में 14 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही झारखण्ड में  अभी तक कुल  पॉजिटिव मामले 3,48,444 हैं. कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 125 है. राज्य का रिकवरी रेट 48. 49 प्रतिशत है. वहीं अभी तक कुल 5135 संक्रमितों की मौत हुई है.

 

रिपोर्ट:रंजना कुमारी(रांची ब्यूरो )