सरायकेला (SRAIKELA) प्रखंड के सीनी एवं आसपास मुस्लिम बहुल गांव में मंगलवार को कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सादगी मिलाद उन-नबी का त्योहार मनाया गया. इस्लाम धर्म के लोग पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद के रूप में मनाते हैं. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, ये त्योहार तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार इस्लाम के तीसरे महीने यानि मिलाद उन-नबी की शुरुआत हो चुकी है. मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर उनकी याद में जुलूस निकाला जाता है.
सीनी में प्रति वर्ष की भांति कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए कमलपुर से सादगी के साथ मिलाद उन-नबी का जुलूस निकाला गया. जुलूस नयाडीह व सोहनडीह होते हुए कमलपुर पहुंचा. इस मौके पर शांति के साथ जुलूस में शामिल लोग नबी की शान में नारे लगा रहे थे. सरायकेला में भी मंगलवार को गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए मिलाद उन-नबी का त्यौहार मनाया गया.
सादगी से मना मिलाद उन-नबी का त्योहार

Recent Comments