रांची (RANCHI) मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, झारखण्ड रांची के पद पर नवनियुक्त निदेशक राजीव लोचन बख्शी ने मुलाकात की है. मुख्यमंत्री से राजीव लोचन बख्शी की यह शिष्टाचार भेंट थी.

गौरतलब है कि भारतीय वन सेवा के पदाधिकारी राजीव लोचन बख्शी पहले भी इस पद पर रह चुके हैं. वन एवं पर्यावरण विभाग से उनकी सेवा वापस लेते हुए उन्हें इस पद पर वापस पदास्थापित किया गया.