बड़ी खबर
धनबाद के एस एन एम सी एच के नवजात बच्चे की हुई चोरी। चोरी की घटना को दो आरोपी महिलाओं ने दिया अंजाम। नवजात बच्चे की चोरी करते महिला हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद। नवजात बच्चे की चोरी के बाद सकते में अस्पताल प्रवंधन
शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी। बच्चे की चोरी के बाद नवजात की माँ और परिजनों का रो रो कर बुरा हुवा हाल।
पीड़ित महिला का नाम गुड़िया देवी है। भूली की रहने वाली थी पीड़ित महिला। आज ही बच्चे के जन्म के लिए दिन में भर्ती हुई थी महिला।
पीड़ित महिला का नाम गुड़िया देवी है।
नवजात बच्चे की चोरी के बाद सुरक्षा पर भी उठे कई सवाल।
Recent Comments