पलामू (PALAMU)-अचानक बदले मौसम से जिले में पिछले कुछ घंटे से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के साथ ही क्षेत्र में वज्रपात का भी घटनाएं हो रही है. बीते दिन शाम को हुई बारिश के दौरान वज्रपात होने से एक ही परिवार से दो (दादा-पोता) की मौत हो गयी.
लेस्लीगंज में दादा-पोता की मौत
जानकारी के अनुसार नीलांबर पीतांबरपुर (लेस्लीगंज) प्रखंड के हरतुआ पंचायत के अमवा गांव में शाम करीब 6 बजे वज्रपात से दादा कर्मदेव मांझी (उम्र 65वर्ष) और उनके पोता राजन कुमार (10 वर्ष) की मौत हो गयी. दोनों पास के किराना दुकान से आलू खरीद कर अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच बारिश के साथ वज्रपात होने से दोनों की मौके पर मौत हो गयी. आनन फानन में दोनों को इलाज के लिए एमएमसीएच में लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. कर्मदेव मांझी के पुत्र और राजन के पिता विरेन्द्र पासवान जिला पुलिस का जवान है. उसकी पोस्टिंग सदर थाना में है.
रिपोर्ट ज़फर हुसैन, पलामू
Recent Comments