धनबाद (DHANBAD) : ठंड की शुरुआत होते ही रेलवे की समय सारिणी में बदलाव किया गया है. पूर्व रेलवे द्वारा आनेवाले दिनों में कुहासे के मौसम को देखते हुए एक दिसंबर से अगले 28 फ़रवरी तक ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.
पूरी तरह से रद्द होने वाली ट्रेन
दिनांक 03.12.2021 से प्रत्येक शुक्रवार को यात्रा प्रारंभ करने वाली 11106/01106 झाँसी- कोलकाता एक्सप्रेस 25.02.2022 तक 13 ट्रिप रद्द रहेगी,
दिनांक 05.12.2021 से प्रत्येक रविवार को यात्रा प्रारंभ करने वाली 11105/01105 कोलकाता - झाँसी एक्सप्रेस 27.02.2022 तक 13 ट्रिप रद्द रहेगी,
दिनांक 01.12.2021 से यात्रा प्रारंभ करने वाली 12988/02988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस दिनांक 28.02.2022 तक = 90 ट्रिप रद्द रहेगी.
दिनांक 02.12.2021 से यात्रा प्रारंभ करने वाली 12987/02987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 01.03.2022 तक = 90 ट्रिप रद्द रहेगी.
दिनांक 02.12.2021 से प्रत्येक गुरुवार को यात्रा प्रारंभ करने वाली 12325/02325 कोलकाता-नंगलदाम एक्सप्रेस दिनांक 24.02.2022 तक = 13 ट्रिप रद्द रहेगी.
दिनांक 02.12.2021 से प्रत्येक शनिवार को यात्रा प्रारंभ करने वाली 12325/02325 नंगलदाम-कोलकाता एक्सप्रेस दिनांक 24.02.2022 तक = 13 ट्रिप रद्द रहेगी.
कोलकाता अमृतसर एक्सप्रेस 26 फ़रवरी तक रद्द
दिनांक 30.11.2021 से प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को यात्रा प्रारंभ करने वाली 12357/02357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस 26.02.2022 तक = 26 ट्रिप रद्द रहेगी.
दिनांक 02.12.2021 से प्रत्येक गुरुवार एवं सोमवार को यात्रा प्रारंभ करने वाली 12358/02358 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस 28.02.2022 तक = 26 ट्रिप रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों के फेरों में कमी
02.12.2021 से प्रत्येक गुरुवार को यात्रा प्रारंभ करने वाली 12024/02024 पटना जं-हावड़ा एक्सप्रेस (सप्ताह में 6 दिन) 24.02.2022 तक= 13 ट्रिप रद्द रहेगी.
02.12.2021 से प्रत्येक गुरुवार को यात्रा प्रारंभ करने वाली 12023/ 02023 हावड़ा-पटना जं एक्सप्रेस (सप्ताह में 6 दिन) 24.02.2022 तक= 13 ट्रिप रद्द रहेगी.
ये हुईं रद्द
दिनांक 06.12.2021 से यात्रा प्रारंभ करने वाली 12178/02178 मथुरा-हावड़ा (साप्ताहिक) एक्सप्रेस मथुरा और आगरा के बीच 06.12.2021 से 28.02.2022 तक = 13 ट्रिप रद्द रहेगी.
दिनांक 03.12.2021 से यात्रा प्रारंभ करने वाली 12177/02177 हावड़ा-मथुरा (साप्ताहिक) एक्सप्रेस आगरा और मथुरा के बीच 03.12.2021 से 25.02.2022 तक = 13 ट्रिप रद्द रहेगी.
गाड़ियों की रद्दगी
अतिरिक्त मार्ग के इन ट्रेनों को किया गया है रद्द,
09413 अहमदाबाद - कोलकाता स्पेशल दिनांक 20.10. 2021 को रद्द रहेगी,
09414 कोलकाता - अहमदाबाद स्पेशल दिनांक 23.10.2021 को रद्द रहेगी,
09608 मदार जंक्शन - कोलकाता स्पेशल दिनांक 25.10.2021 को रद्द रहेगी,
09607 कोलकाता - मदार जंक्शन स्पेशल दिनांक 21.10. 2021 को रद्द रहेगी,
03025 हावड़ा - भोपाल स्पेशल दिनांक 25.10. 2021 को रद्द रहेगी,
03026 भोपाल - हावड़ा स्पेशल दिनांक 27.10. 2021 को रद्द रहेगी,
02365 भोपाल -सिंगरौली एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 20.10. 2021 एवं 23.10.2021 को रद्द रहेगी,
02366 सिंगरौली- भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक,21.10.2021 एवं 26.10.2021 को रद्द रहेगी,
02373 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 24.10.2021 को रद्द रहेगी,
02374 हजरत निजामुद्दीन- सिंगरौली एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 25.10.2021 को रद्द रहेगी,
09413 अहमदाबाद- कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 20.10.2021 को रद्द रहेगी,
09414 कोलकाता- अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 23.10.2021 को रद्द रहेगी,
09607 कोलकाता- मदार जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 21.10.2021को रद्द रहेगी,
09608 मदार जंक्शन- कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 25.10.2021 को रद्द रहेगी,
03025 हावड़ा -भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक, 25.10.2021 को रद्द रहेगी,
03026 भोपाल- हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक ,27.10.2021 को रद्द रहेगी,
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ,धनबाद
Recent Comments