पलामू (PALAMU) –भारी बारिश के साथ वज्रपात की घटना से लगातार जानमाल की हानि की खबर आ रही है. जाता मामला जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से सटे चैनपुर थाना क्षेत्र का है जहां वज्रपात से दो महिला मजदूर की मौत हो गई. वहीं एक महिला जख्मी है. उसे इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार चैनपुर थाना क्षेत्र के गांगी में वज्रपात से नदी पार कर अपने घर लौट रही दो महिला मजदूर की मौत हो गयी. उनकी पहचान गांगी निवासी अमरेश चौधरी की पत्नी कुंती देवी और ललन चौधरी की पत्नी राधा देवी के रूप में हुई है. एक महिला मजदूर मनती देवी जख्मी है. उसका इलाज एमएमसीएच में चल रहा है. जख्मी महिला मजदूर भी गांगी की ही रहने वाली है. तीनों एक साथ आ रही थी. बताया जाता है कि तीनों महिलाएं गांगी गांव में अर्जुन मेहता के घर से मजदूर कर अपने घर लौट रही थी. घर पहुंचने के क्रम में एक नदी को पार कर रही थीं. इसी बीच बारिश के दौरान वज्रपात हुआ, जिससे दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गयी, जबकि एक जख्मी हो गयी. तीनों को इलाज के लिए एमएमसीएच में लाया गया, जहां कुंती देवी और राधा देवी को मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में चीख पुकार मची हुई है.
रिपोर्ट ज़फर हुसैन, पलामू
Recent Comments