सरायकेला(SARAIKELA)-असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को ऑनलाइन तरीके से ई श्रम पोर्टल में निबंधन करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत श्रम विभाग द्वारा व्यापक अभियान चलाते हुए सभी प्रकार के असंगठित मजदूरों को ऑनलाइन निबंधन ई पोर्टल में करवाने को लेकर अभियान चल रहा है. इसी कड़ी में सरायकेला जिले के गांव गांव में बसे मजदूरों को ई श्रम पोर्टल में निबंधन कराने के लिए प्रेरित करने के लिए जागरूकता रथ रवाना किया गया. सरायकेला समाहरणालय परिसर से तीन जागरूकता रथों को डीसी अरवा राजकमल, एडीसी सुबोध कुमार, श्रम अधीक्षक राकेश कुमार सिन्हा समेत कई गणमान्य पदाधिकारियों ने हरी झंडी देकर रवाना किया.
भ्रमण करेगा जागरूकता रथ
यह रथ अगले 7 दिनों तक सभी प्रखंडों और पंचायतों में भ्रमण कर असंगठित मजदूरों को ऑनलाइन निबंधन के लिए जागरूक करेगा. इस बारे में जानकारी देते हुए डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि ई श्रम पोर्टल में असंगठित मजदूरों को निबंधन के लिए पूरे भारत में अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सरायकेला जिले के सभी प्रकार के असंगठित मजदूरों को निबंधन के लिए प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने सभी मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि वह इस पोर्टल में निबंधन के लिए आगे आए. ताकि उन्हें सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के लाभों को दिया जा सके.
रिपोर्ट : विकास कुमार सिंह, सरायकेला
Recent Comments