रांची(RANCHI) : झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के तीसरे स्थापना दिवस समारोह का आयोजन बुधवार को रांची के स्थानीय बैंकट हॉल में किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों के सैकड़ों कार्यकर्ता शरीक होने पहुंचे. इस समारोह में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. कार्यक्रम का उद्घाटन रांची के सांसद संजय सेठ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.  मौके पर मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, हजारीबाग  विधायक मनीष जायसवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

वैश्य धर्मशाला को 51 लाख रुपए

इस मौके पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि वैश्य समाज राष्ट्र प्रथम और देश प्रथम के भाव से कार्य करता है. इसके साथ ही उन्होंने वैश्य धर्मशाला के लिए 51 लाख रुपए दान देने की घोषणा की.  वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वे खुद भी ओबीसी के 27% आरक्षण के प्रबंध प्रबल समर्थक हैं. इसके लिए हर संभव संघर्ष करने के लिए हमेशा तैयार खड़े है.