सरायकेला(SARAIKELA) जिले के कपाली ओपी में तमोलिया की रहने वाली 28 वर्षीया विधवा महिला के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में पुलिस ने तमोलिया निवासी 26 वर्षीय युवक रूपचंद्र कुंभकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बता दें कि तमोलिया के रहने वाले रूपचंद्र कुंभकार ने शादी का झांसा देकर विधवा महिला के साथ पिछले छह माह से यौन शोषण कर रहा था. जब महिला ने युवक पर शादी करने का दवाब बनाया तो युवक ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद पीड़ित विधवा महिला ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

 जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता महिला तमोलिया के एक अस्पताल में कर्मचारी है. जबकी युवक वहीं सिक्योरिटी गार्ड है. पीड़िता ने इस सबंध में रूपचंद्र कुंभकार के खिलाफ कपाली ओपी में लिखित शिकायत दर्ज की है. बता दें कि रूपचंद्र कुंभकार भी शादीशुदा है. कपाली ओपी के सब इंस्पेक्टर विधायक प्रसाद यादव ने मामले की छानबीन की और आरोपी रूपचंद्र कुंभकार को तमोलिया से गिरफ्तार कर लिया. इधर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

रिपोर्टविकास कुमार सिंह, सरायकेला