बोकारो (BOKARO) - बुधवार की देर शाम बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बिरसा बासा चौक के पास रांची जाने वाली बस ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. इसमें सुंदर मांझी और बसंत गुरुंग शामिल थे. बता दें कि बाइक सवार दोनों जैप 4 में प्रशिक्षण में थे. ये दोनों कैंप लौट रहे थे. घटना के बाद दोनों को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर ही निरीक्षक सुंदर मांझी की मौत हो गई. वहीं हवलदार बसंत गुरुंग की हालत नाजुक बताई जा रही है. इनका इलाज किया जा रहा. बोकारो जनरल अस्पताल में जैप के जवान और अधिकारी जमे हुए हैं.

रिपोर्ट : चुमन कुमार, बोकारो