चतरा (CHATRA)-भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत बुधवार को लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग किया गया. सेलेक्टेड आईकॉनिक प्लेस इटखोरी के ऐतिहासिक मां भद्रकाली परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ.
ये हुए शरीक
इस कार्यक्रम में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के अवर सचिव आरएन पांडेय, नेहरू युवा केंद्र संगठन की रीजनल डायरेक्टर श्रीमती रीता भगत, नेहरू युवा केंद्र संगठन झारखंड के राज्य निदेशक विजय कुमार कथा नेहरू युवा केंद्र की युवा अधिकारी ललिता ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. कार्यक्रम में झारखंड सरकार की पूर्व मंत्री नीरा यादव ने भी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मौजूद सभी स्वयंसेवकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. वहीं सभी को संकल्प कराया गया कि वह स्वयं स्वच्छता के महत्व को समझेंगे और दूसरे लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करेंगे. मौके पर कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र के राज्य निदेशक विजय कुमार ने बताया कि पूरे जिले में इस तरह के कार्यक्रम 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरे क्या होते हैं, उनके प्रति लोगों को जागरूक करना है.
रिपोर्ट : संतोष कुमार, चतरा
Recent Comments