कोडरमा(KODERMA)-चंदवारा थाना क्षेत्र के भोंडा चौक के पास शार्ट सर्किट से कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ी को लगाया गया, तब जाकर आग पर काबू पाया गया. घटना गुरुवार सुबह सात बजे की है

लोग भयभीत

 चंदवारा थाना क्षेत्र के भोंडा चौक स्कूल के पास महेश साव के कपड़ा दुकान में गुरुवार सुबह करीब 7 बजे बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. इसके बाद देखते ही देखते सभी सामान जलकर राख हो गए.  आग लगने के सूचना के बाद सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया. आग का विकराल रूप को देख लोगों के बीच भय का महौल बन गया.

10 लाख के नुकसान

ग्रामीणों ने इसकी सूचना चंदवारा थाना को दिया गया, जिसके बाद दमकल गाड़ी  पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका. ग्रामीणों का माने तो शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लगने की घटना हुई है. वहीं इस घटना में लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.

रिपोर्ट : संजय शर्मा, कोडरमा