सरायकेला (SARAIKELA) - जिले में जंगली हाथियों द्वारा फसलों को रौंद कर बर्बाद करने का सिलसिला जारी है. नीमडीह प्रखंड के जुगीलौंग गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने किसानों की साल भर की मेहनत पर पानी फेर दिया. बता दें कि हाथियों के झुंड ने खेत में लगी धान की फसल को पैरों तले कुचल बर्बाद कर दिया. लोगों के अनुसार करीब 17 की संख्या में हाथी का झुंड चाण्डिल अनुमण्डल के ईचागढ़, कुकडू और नीमडीह में भ्रमण कर रहे हैं जो लगातार लोगों के फसल और घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
दहशत में ग्रामीण, मुआवजे की मांग
पिछले एक माह से जुगीलौंग गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर आतंक मचा रखा है. ग्रामीण और किसान हाथियों के आतंक से परेशान हैं. शाम ढलते ही जंगली हाथियों का झुंड जंगल से गांव में घुसकर कर जमकर उत्पात मचाना शुरू कर देता है. इससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. पूरी स्थिति के बीच वन विभाग द्वारा कारगर कदम नहीं उठाए जाने से लोग नाराज भी हैं. वहीं किसानों ने वन विभाग से क्षतिग्रस्त फसल का मुआवजा देने की मांग की है.
रिपोर्ट : विकास कुमार, सरायकेला
Recent Comments