दुमका(DUMKA) - बासुकीनाथ मंदिर में एक बार फिर श्रद्धालु के गले से चेन चोरी का मामला सामने में आया है. आये दिन मंदिर में चोरी होने की घटना से श्रद्धालु परेशान हैं. बता दें कि बुधवार को एक महिला चोर को श्रद्धालु के गले से चेन चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया. उसे पकड़ कर जरमुंडी पुलिस के हवाले कर दिया गया. सारी घटना मंदिर में लगे CCTV कैमरा में रिकॉर्ड हो गई. फिलहाल महिला चोर के पास से चेन बरामद नहीं हुआ है.
CCTV में रिकॉर्ड सारा वाक्या
पुलिस द्वारा सच की जांच करने के लिए मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. इसमें देखा गया कि एक महिला चोर मुंह ढंक कर महिला श्रद्धालुओं के पीछे घूम रही है. मौका देखते ही महिला चोर ने महिला श्रद्धालु के गले से चेन को गायब कर दिया. ये सारी घटना मंदिर में लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गई है. इसके बाद जरमुंडी थाना पुलिस ने घटना के संबंध में श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए आवेदन पर महिला चोर को जेल भेजा.
रिपोर्ट : सूतीब्रो गोस्वामी, जरमुंडी (दुमका)
Recent Comments