देवघर (DEOGHAR) -देवघर में एक ही गैंग के छह डकैत गिरफ्तार किए गए. गुप्त सूचना के आधार पर कुंडा थाना पुलिस ने तपोवन पहाड़ी के पीछे से इन सभी को डकैती की योजना बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार हुए गिरोह ने 11 अक्टूबर को कुंडा थाना क्षेत्र के एक घर से 50 हजार नगद और अन्य सामान की डकैती की थी. जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि सभी डकैत प्रोफेशनल ढंग से घटना को अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, लूट की दो मोबाइल सहित 5 मोबाइल,1 बाइक और 34 हज़ार रुपए नगद बरामद की है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार डकैतों से कड़ी पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए जानकारी ले रही है.

रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर