रांची (RANCHI )आयुष्मान योजना का रांची का सदर अस्पताल देश के लिए मॉडल बन गया है.आयुष्मान भारत योजना के तहत झारखण्ड की राजधानी रांची सदर अस्पताल का मॉडल पुरे देश में लागु होगा.जिला अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत क्लेम करने में देशभर में तीसरे स्थान पर है.आयुष्मान योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा हॉस्पिटल को जोड़ा जायेगा.क्लेम सबमिट करते ही 50  प्रतिशत भुगतान किया जायेगा.झारखण्ड में इन तीनों स्टेप पर किया जा रहा है कार्य.
 
पूर्वी भारत में बना नंबर एक 

आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज की राशि क्लेम करने के मामले में रांची सदर अस्पताल पुरे देश में तीसरे स्थान पर आ गया है.पूर्वी भारत में नंबर एक स्थान पर झारखण्ड के रांची का सदर अस्पताल आयुष्मान योजना के लाभुकों को फायदा पंहुचा रहा है.सदर अस्पताल के तरफ से 11. 55 करोड़ रूपए का क्लेम किया गए है .
इस साल 11.5 करोड़ राशि  का क्लेम किया है.इतना ही नहीं इलाज के बाद आने वाली राशि का अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने में भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )