सरायकेला (SARAIKELA) -कोरोना काल के दौरान हर किसी को कई विषम अनुभूति और सबक जरूर मिले होंगे. इस दौरान सबसे ज्यादा असर देश के भविष्य बच्चों की पढ़ाई पर पड़ा. हालांकि इस भीषण काल में पढ़ाई से बच्चे जुड़े रहे इसको लेकर निजी विद्यालय हो या फिर सरकारी विद्यालय, हर जगह ऑनलाइन क्लासेज की व्यवस्था की गई. हालांकि इस प्रयास में भी गरीब बच्चों के सामने एंड्रॉयड फोन नहीं रहने के कारण पढ़ाई जारी रखना एक बड़ी चुनौती बनी. पूरी स्थिति के बीच झारखंड पुलिस इन बेबस और गरीब बच्चों का सहारा बनकर उनके भविष्य को बेहतर करने के लिए नायाब पहल कर रही हैं.

 लोग दान कर रहे पुराने फोन

एंड्रॉयड फोन के ना होने से गरीब बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा ना हो इसको लेकर झारखंड पुलिस द्वारा एक अभियान के तौर पर पहल की गई है. जिसके तहत आम लोगों से मोबाइल फोन दान के रूप में लिया जा रहा है और दान में मिले इन मोबाइल फोनों को गरीब बच्चों के बीच बांटा जा रहा है. इस अभियान को लेकर एसपी आनंद प्रकाश के नेतृत्व में सरायकेला पुलिस भी काफी संजीदगी से कार्य कर रही हैं. इसी का नतीजा है कि काफी संख्या में लोग इस अभियान से जुड़कर अपने पुराने फोन को दान कर रहे हैं.

फोन पाकर गरीब बच्चे हुए खुश, एसपी ने दी शुभकामनाएं

ऐसे ही दान किए गए मोबाइल फोन का एसपी आनंद प्रकाश द्वारा गरीब बच्चों के बीच वितरण किया गया. इस दौरान एसपी आनंद प्रकाश और सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने सभी बच्चों को फोन देते हुए उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी. पुलिस द्वारा वितरण किए गए इन मोबाइल फोनों को प्राप्त करने के बाद बच्चों में काफी खुशी देखी गई. बच्चों का कहना है कि कहा पुलिस अंकल ने उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए काफी अच्छा काम किया है. अब वह भी अपनी पढ़ाई ऑनलाइन तरीके से जारी रख पाएंगे और बेहतर तरीके से भविष्य बना पाएंगे. एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि यह तो शुरुआत है. अभी 17 बच्चों के बीच नए और पुराने मोबाइल का वितरण किया गया है. आने वाले दिन में एक अभियान के तौर पर ज्यादा से ज्यादा गरीब बच्चों के बीच फोन का वितरण किया जाएगा. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. ताकि कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित ना हो सके.

रिपोर्ट : विकास कुमार, सरायकेला