जमशेदपुर (JAMSHEDPUR)-भारत ने एक तरफ जहां 100 करोड़ के वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है, वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल के दाम भी 100 पार हो गए हैं. वैक्सीनेशन के लिए जहां देश में जश्न मनाया जा रहा, पेट्रोल की कीमत को लेकर लोग अलग अलग तरह से विरोध जता रहे हैं. जमशेदपुर में साकची गुरुद्वारा के सामने तख्ती बैनर लेकर बैठे आल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन के सदस्यों ने पीएम मोदी को पेट्रोल डीजल के दाम 100 पार होने के लिए बधाई संदेश लिखा है.
लोगों का मिला सर्मथन
इस संदेश पर 500 लोगों के हस्ताक्षर के साथ उसे प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा. संस्था के सदस्यों ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि वे लोग पीएम की प्रशंसा करते रहेंगे. इस अनोखे विरोध और कटाक्ष को देखने के लिए लोग लगातार रूके और समर्थन दिया. मौके पर लोगों ने बताया कि पेट्रोल डीजल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों ने उनकी कमर तोड़ दी है.
रिपोर्ट : अन्नी अमृता, जमशेदपुर
Recent Comments