सरायकेला (SARAIKELA) : किसी बड़ी घटना या दुर्घटना या फिर किसी आपदा के वक्त गंभीर मरीजों के इलाज हेतु अब जिलेवासियों को जमशेदपुर या रांची का मुंह ताकना नहीं पड़ेगा. अब जिले में उपलब्ध स्वास्थ्य संसाधनों के बल पर ही उनका बेहतर इलाज हो सकेगा. हाईटेक आईसीयू सुविधा से वंचित सरायकेला जिले में अब जल्द छह बेड वाले अत्याधुनिक सुविधा से युक्त आईसीयू का निर्माण होगा.

गेल इंडिया कंपनी देगी फंड

 सदर अस्पताल परिसर में आईसीयू का निर्माण होगा और वह भी बिना सरकारी खर्चे के. गेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इस आईसीयू का निर्माण सीएसआर फंड से किया जाएगा.  इसमें 40 लाख रुपए खर्च होंगे. आईसीयू के निर्माण को लेकर डीसी अरवा राजकमल ने शुक्रवार को निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान गेल इंडिया के पदाधिकारी, सिविल सर्जन समेत कई चिकित्सक मौजूद रहे. निरीक्षण के क्रम में आईसीयू निर्माण को लेकर कई तकनीकी पहलुओं पर चर्चा हुई और जल्द से जल्द इसके निर्माण को लेकर रणनीति बनाई गई.

चार महीने में निर्माण का वादा

इस बारे में जानकारी देते हुए अरवा राजकमल ने बताया कि अब जिले के गंभीर मरीजों को इलाज हेतु जमशेदपुर या किसी अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा. बल्कि जिले में उपलब्ध आईसीयू की सुविधा के बीच उनका बेहतर इलाज हो सकेगा. सदर अस्पताल के बगल में गेल इंडिया द्वारा इसका निर्माण किया जाएगा. इसका सारा खर्च गेल इंडिया ही उठाएगी. इस प्रयास से जिले के स्वास्थ्य सुविधा में काफी बढ़ोतरी होगी और लोगों को फायदा होगा. इस दौरान गेल इंडिया के चीफ जनरल मैनेजर विजय कुमार पाल ने बताया कि  कोशिश है कि 4 महीने के भीतर इसका निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाए.

सदर अस्पताल में लगेगा लिफ्ट 

सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को जल्द एक और सुविधा मिलने वाली है. आने वाले दिनों में सदर अस्पताल में लिफ्ट की सुविधा बहाल की जाएगी. इसको लेकर मंत्री सह विधायक चंपई सोरेन द्वारा अपने विधायक फंड से निर्माण कराने हेतु सहमति जताई गई है. डीसी अरवा राजकमल तथा इंजीनियरों की टीम ने लिफ्ट निर्माण स्थल का जायजा लिया तथा जल्द लिफ्ट निर्माण हेतु रणनीति बनाई.