रांची ( RANCHI) राज्य के मनरेगा कर्मी स्थायीकरण और वेतनमान सहित पांच मांगों को लेकर शुक्रवार को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का आवास को घेरने रांची पहुंचे. उधर मंत्री अपने आवास पर मौजदू नहीं थे. उनके आवास के चारों ओर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी, जिसके कारण पुराने विधानसभा के पास मैदान में मनरेगा कर्मियों को इंतजार करना पड़ रहा है.
क्या हुआ तेरा वादा
करीब 500 की संख्या में मनरेगा कर्मी विभिन्न जिलों से रांची पहुंचे हैं. मनरेगा कर्मियों की पांच मांगों में सेवा शर्त नियमावली में संशोधन, स्थायीकरण ,वेतनमान , सामाजिक सुरक्षा, सरकारी नियुक्ति में आरक्षण एवं उम्र सीमा में छूट शामिल है. जिसकी वे पिछले की कई वर्षों से इंतजार करते रहे हैं. इस दौरान कई सरकारें बदल गई, लेकिन किसी सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने मनरेगा कर्मियों की मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया था, लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी हेमंत सरकार ने भी उनकी मांगों को पूरा करने कोई दिसचस्पी नहीं दिखाई जिसके कारण मनरेगा कर्मियों को फिर से आंदोलन करना पड़ रहा है.
Recent Comments