धनबाद (Dhanbad) धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी एवं एसडीपीओ पीताम्बर सिंह खेरवार के नेतृत्व में निरसा जामताड़ा रोड के संबंधपुर गांव के समीप स्थित रानी सती कोयला भट्ठे में शुक्रवार की शाम छापेमारी की गई. छापेमारी होते ही फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों में हड़कंप मच गया.  हालांकि कोयला चोरी के संबंध में अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज करते रहे. सिर्फ इतना बताया गया कि कागजातों की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ड्राइवर और मजदूर को बाहर निकाला

जानकारी के अनुसार एसडीएम, एसडीपीओ,माइनिंग विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई. दरअसल इस भठ्ठे में चोरी का कोयला खपाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसी आधार पर छापेमारी की गई. भट्ठा में उपलब्ध कोयले स्टॉक के कागजातों की जांच की जा रही है. छापेमारी होते ही फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों व ट्रक ड्राइवरों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने सभी को बाहर निकाल दिया. वहीं फैक्ट्री में रखे गए स्टॉक कोयले एवं ओवन में जल रहे कोयले के कागजातों की जांच शुरू कर दी है. फैक्ट्री में लगभग 30 से 50 टन कोयला पाया गया है. कोयले के वैधता अवैधता को लेकर कागजातों की जांच की जा रही है. इसी कागज में सारा खेल छुपा हुआ है. कई बार पैसे के बल पर अवैध कोयला भी वैध हो जाता है. डिस्को व फर्जी चालान के  कई मामले निरसा में पहले भी पकड़े गए है. निरसा हो या गोविंदपुर गोलमाल का इतना बड़ा खेल बिना अधिकारियों की मिलीभगत की नहीं हो सकती है. निरसा एसडीपीओ पीताम्बर सिंह खेरवार ने मीडिया बताया कि कोयले की कागजातों की जांच की जा रही है जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
छापेमारी दल में माइनिंग विभाग के अधिकारियों के अलावा निरसा सीओ नितिन शिवम गुप्ता, निरसा थाना प्रभारी सुभाष सिंह एमपीएल ओपी प्रभारी वसीम अनवर खान एवं अन्य थानों के पुलिस शामिल थी.