धनबाद (DHANBAD) रेलवे के अनुसार, रेल लाइन पार कर अपनी जिंदगी खतरे में न डालें और हम हैं कि मानते ही नहीं. जल्दबाजी के लिए आप कितने खतरे मोल ले रहे हैं, जरा ठहर कर एक बार सोचियेगा जरूर. घाटी की सड़कों पर बहुत सारे स्लोगन लिखे होते हैं, उनमें एक तो जरूर होता है कि घर में बच्चे इंतजार कर रहे होंगे, सुरक्षित यात्रा करें. इसका यात्रा करने वालों पर असर भी होता है. गाड़ियों की स्पीड कम हो जाती है. रेलवे की तमाम चेतावनी के बाद भी समय बचाने के लिए लोग रेलवे ट्रैक को पैदल तो पार करते ही हैं, बाइक, और साइकिल से भी चालू रेल लाइन को बेधड़क पार करते है. यह कोई एक दिन की बात नहीं है, प्रतिदिन जान जोखिम में डालकर खतरा मोल लेते हैं.हो सकता है कि लोग अभ्यस्त हो गए हो लेकिन, एक्सीडेंट तो एक्सीडेंट होता है.
शॉर्टकट मौत का!
बता दें कि ,यह सब होता है धनबाद को सीआईसी से जोड़ने वाली रेल लाइन पर. भूली मोड़ से बैंकमोड़ जल्दी पहुंचने के लिए इस जोखिम वाले कार्य को प्रतिदिन किया जाता है. यह बात सही है कि भूली मोड़ से बैंकमोड़ जाने के लिए लम्बा रास्ता तय करना होता है. लेकिन यह रास्ता इतना भी दूर नहीं है कि जाने में दो-चार घंटे लग जाए, वह भी जीवन को खतरे में डालकर.
सीआई सी सेक्शन को जोड़ती है यह रेल लाइन
यह रेल लाइन धनबाद को सीआई सी सेक्शन से जोड़ती है. इस लाइन पर शक्तिपुंज, वनांचल, रांची इंटरसिटी, सिकंदराबाद-हैदराबाद जैसी तेज रफ़्तार की ट्रेनें गुजरती हैं. वैसे धनबाद ज़िले की आबादी अभी, 28 ,46 ,000 है. अवैध तरीके से रेल लाइन पार करना जुर्म की श्रेणी में आता है. 1000 रुपए जुर्माना या 6 महीने कैद की सजा का प्रावधान है.
Recent Comments