गढ़वा (GARHWA) : गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के कमरमा गाँव मे एक बड़ी दुर्घटना घट गई. दरसल नए ईंट भट्टे का निर्माण कार्य चल रहा था मजदूर चिमनी पर चढ़ कर निर्माण कार्य कर रहे थे कि अचानक चिमनी धारासाईं हो गया और इस घटना मे पांच मजदूर दब गए जिसमें एक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस मौके पर पहुंच सभी दबे मजदूरों को निकालकर सदर अस्पताल लाया जँहा इलाज के क्रम मे एक की मौत हो गई.
मेराल थाना क्षेत्र का यही कमरमा गाँव है जंहा नया ईंट भट्टे का निर्माण चल रहा था यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले सभी मजदूर बिना कोई सेफ्टी सुरक्षा के चिमनी पर चढ़ कर कार्य कर रहे थे की अचानक चिमनी धरासाई हो गया. इस चिमनी के धारासाईं होने के बाद चिमनी मे चढ़ कर कार्य कर रहे 5 लोग मलबे मे दब गए. आनन फानन मे स्थानीय लोग एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जेसीबी के माध्यम से मलबे मे दबे 5 लोगो का रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जंहा इलाज के दौरान पप्पू नाम एक मजदूर की मौत हो गई जबकि शेष चार गंभीर मजदूरों के इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. ईंट भट्टे के हेड मिस्त्री ने बताया की ईंट कमजोर था जिसके कारण यह घटना घटी है. वंही ईंट भट्टा संचालक ने कहा की घटना कैसे घटी जो मिस्त्री है वही बताएगा.
इस मामले पर सदर अस्पताल के चिकित्सक ने कहा कि एक घटना हुई है पांच लोग इंजर्ड है. जिसमें एक की मौत इलाज के क्रम मे हो गई. वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि सूचना मिली है कमरमा गाँव मे नवनिर्मित ईंट भट्टा का चिमनी धारासाईं हो गया है. जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई है, चार लोग घायल है ये सभी यूपी के रहने वाले है. पुलिस के द्वारा धारासाईं मलबे को भी साफ किया जा रहा है ताकि उसमे कोई और दबा नहीं हो इसकी सूचना एसडीएम और डीएमओ को दे दी गई है.
रिपोर्ट-धर्मेंद्र कुमार

Recent Comments