पाकुड़ (PAKUR): पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के सोनाजोड़ी गाँव में आज एक दर्दनाक घटना सामने आई. 7 वर्षीय मासूम बच्चे को पत्थर लोडेड हाईवे पर कुचल दिया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गाँव में शोक और आक्रोश का माहौल है.
ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. इसके साथ ही, सुरक्षा को लेकर नाराज़ ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. उनका कहना है कि हादसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सोनाजोड़ी विद्यालय और अस्पताल के सामने स्पीड ब्रेकर लगाया जाए, ताकि बच्चों और राहगीरों की जान सुरक्षित रह सके.
ग्रामीणों ने दी चेतावनी
स्थानीय प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन तेज़ किया जाएगा.
रिपोर्ट:नंद किशोर मंडल | पाकुड़
Recent Comments