रांची (RANCHI): राजधानी के रातु थाना क्षेत्र के झखराटाड़ इलाके में शनिवार की देर रात चोरों ने एक शराब दुकान में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर दुकान से नगदी रकम और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए. रविवार सुबह जब दुकान मालिक ने ताला टूटा देखा तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

सूचना मिलते ही रातु थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि चोरी की वारदात पूरी योजना बनाकर की गई थी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि झखराटाड़ क्षेत्र में हाल के दिनों में चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं, लेकिन रात में पुलिस गश्त बहुत कम होती है. इस वजह से चोरों के हौसले बुलंद हैं.

थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी से कुछ संदिग्ध फुटेज प्राप्त हुए हैं, जिनके आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.