देवघर (DEOGHAR) : देवघर के प्रसिद्ध कलाकार मार्कण्डेय जजवारे, जिन्हें प्यार से पुटरु दा के नाम से जाना जाता है, उनको 46वीं अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन कला प्रदर्शनी में स्वर्ण पुरस्कार मिला है. पुटरु दा के काम ने उन्हें दिल्ली के मणिकर्णिका आर्ट गैलरी द्वारा आयोजित एक प्रतियोगिता में देश-विदेश के 46 अन्य कलाकारों के बीच स्थान दिलाया. 10 से 20 अक्टूबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के 46 प्रमुख कलाकारों ने भाग लिया था.

पुटरु दा ने सूखे कद्दू पर माता-पिता और उनके बच्चे को दर्शाती अपनी कलाकृति प्रस्तुत की थी. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले देश-विदेश के 46 कलाकारों में से 15 कलाकारों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वर्ण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसमें पुटरु दा की सूखे कद्दू की कलाकृति भी शामिल है.

अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिलने से देवघर के कलाकार बेहद खुश हैं. अगर आप पुटरु दा की कलाकृति देखेंगे, तो पहली नजर में आपको यकीन नहीं होगा कि यह सूखा कद्दू है.

रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा