जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : सोनारी थाना क्षेत्र के गोला बस्ती स्थित एक स्क्रैप टाल में देर रात भीषण आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आग की लपटें उठते ही तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर छह दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया.

बताया जा रहा है कि आग पटाखे की चिंगारी से लगी होने की आशंका है. घटना में पांच लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि अगर समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंचतीं, तो पास की बस्ती तक आग फैल सकती थी और बड़ी घटना हो सकती थी.

आग लगने की जानकारी मिलते ही पश्चिम विधानसभा के विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि नीरज सिंह मौके पर पहुंचे. स्क्रैप टाल के मालिक सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि “रात करीब 1:30 बजे हम लोग पूजा कर घर लौटे थे. थोड़ी देर बाद स्थानीय लोगों ने फोन कर बताया कि टाल में आग लग गई है.”

वहीं विधायक प्रतिनिधि नीरज सिंह ने कहा कि “स्थानीय कार्यकर्ताओं से सूचना मिलने के बाद विधायक सरयू राय को अवगत कराया गया. तत्पश्चात दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर नियंत्रण पाया गया.”

रिपोर्ट : रंजीत ओझा