गढ़वा (GARHWA): झारखंड के गढ़वा जिले में धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों की सतर्कता से एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. जानकारी के अनुसार, गढ़वा जिले के एक गांव में धर्म परिवर्तन करा रहे दस लोगों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. सभी आरोपी ओडिशा राज्य के रहने वाले हैं. पुलिस ने छह पुरुष और चार महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि भोले-भाले ग्रामीणों को सेवा और प्रार्थना के नाम पर बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने वाला यह गिरोह पिछले तीन वर्षों से सक्रिय था. गिरोह का सरगना बिपिन बिहारी प्रधान, ओडिशा के रायगढ़ा जिले का निवासी है. उसे फ्रेंड्स मिशनरी प्रेयर बैंड नामक संस्था (मुख्यालय चेन्नई, राज्य स्तरीय कार्यालय साहिबगंज) ने गढ़वा भेजा था. बिपिन बिहारी नगर उंटारी थाना क्षेत्र के तुलसीदामर इलाके को अपना ठिकाना बनाकर धर्म प्रचार के नाम पर ग्रामीणों का ब्रेनवॉश कर रहा था.
बुधवार को बिपिन बिहारी अपने पांच सदस्यीय दल के साथ नगर उंटारी के तुलसीदामर से रंका थाना क्षेत्र के सुकुलडीह टोला पहुंचा था. वहां वे बबन घासी के घर में इकट्ठा होकर ग्रामीणों को प्रभु ईसा मसीह की प्रार्थना करने से जीवन में मिलने वाले कथित लाभों और परेशानियों से छुटकारे के उपाय बता रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. रंका पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सभी लोगों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की.
स्थानीय लोगों ने इस मामले की गहन जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पूछताछ जारी है, पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: धर्मेंद्र कुमार

Recent Comments