गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह के एक होटल में शराब और देह व्यापार का खेल चल रहा था. बड़ी संख्या में लड़कियों को लाकर उनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था. पुलिस को इस मामले की जानकारी मिलने के बाद गिरिडीह के बगोदर स्थित बगोदर सरिया रोड स्थित होटल कलश धाम नामक एक होटल में प्रशासन ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए मौके से आपत्तिजनक स्थिति में कई युवकों और युवतियों को रंगेहाथ पकड़ा है. पुलिस द्वारा इस होटल को सील करते हुए होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जाता है कि प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त होटल में अवैध धंधा फल-फूल रहा है जिसके बाद प्रशासन में शिकायत की पुष्टि के पश्चात इस होटल पर आज छापेमारी करते हुए होटल को सील कर दिया. इस बात की जांच की जा रही है कि इतने लंबे समय तक ये गतिविधियां क्यों चलती रहीं और स्थानीय पुलिस की तरफ से निगरानी में चूक क्यों हुई. यह कार्रवाई बगोदर सरिया अनुमंडल पदाधिकारी संतोष गुप्ता के नेतृत्व में किया गया जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद थे.

रिपोर्ट-दिनेश रजक