सरायकेला (SARAIKELA) : सरायकेला-खरसावां जिले में अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए शनिवार की रात जिला पुलिस ने एक विशेष छापामारी अभियान चलाया. यह अभियान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संचालित किया गया, जिसके तहत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी और अंचल निरीक्षकों के नेतृत्व में कई छापामारी दल गठित किए गए.

रातभर चले इस अभियान में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वांछित अपराधियों और वारंटियों की धरपकड़ की गई. साथ ही आरोपपत्रित अपराधियों का भौतिक सत्यापन भी किया गया. पुलिस ने सरायकेला, राजनगर, आदित्यपुर, गम्हरिया और ईचागढ़ थाना क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए कुल 11 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार अपराधियों में नूरूल इस्लाम, शाबीर हुसैन, हरिपद ज्योतिषि, अधीर कुमार प्रधान, टुना सोरेन, गोपाल सरकार, मोटु हाजाम, निरंजन दास, नारायण सरदार, भूषण मुर्मू और विष्णु महतो शामिल हैं. इनमें से अधिकतर अपराधियों के खिलाफ वांछित वारंट जारी थे और कई गंभीर मामलों में इनकी संलिप्तता रही है.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों पर आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, हत्या, उत्पाद अधिनियम, संपत्तिमूलक अपराध, नक्सल कांड और एससी/एसटी एक्ट जैसे गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं. सभी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसावां ने बताया कि अपराध नियंत्रण और रोकथाम के लिए जिले में ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और अपराधियों के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाएगी. साथ ही आम लोगों से अपील की गई है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके.

रिपोर्ट : बीरेंद्र मंडल