पलामू (PALAMU) : हुसैनाबाद के एक निजी हॉस्पिटल में ऑपरेशन के क्रम में एक महिला का आंत काट दिया गया. जब उसकी स्थिति गंभीर हो गई तो उसे इलाज के लिए रांची के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहां कई दिनों तक चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई. घटना से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह 7 बजे से जपला-छतरपुर मार्ग पर सिद्धनाथ पेट्रोल पंप के पास सड़क जाम कर दिया है. परिजन और ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग पर अड़े हैं.

सूचना मिलने पर हुसैनाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है. मृतक महिला की पहचान 50 वर्षीया कलावती देवी पति रामचंद्र बैठा के रूप में हुई है. महिला बिहार के रोहतास के इंद्रपुरी के जयनगरा की रहने वाली थी. 14 अक्टूबर को हुसैनाबाद के आर्यन हॉस्पिटल में उसका ऑपरेशन हुआ था. जब उसकी स्थिति गंभीर हो गई तो उसे रांची रेफर कर दिया गया  था. काफी पैसा लगाने के बाद भी वह नहीं बची.

परिजनों ने  हॉस्पिटल पर लगाया आरोप

परिजनों का आरोप है कि आर्यन हॉस्पिटल में ऑपरेशन के क्रम में महिला का आंत काट दिया गया. परिजनों ने संवैधानिक तरीके से प्रशासन और अस्पताल से मुआवजा की मांग की. सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम कुमार अंजन ने सुबह 9 बजे बताया कि महिला घर की एकमात्र कमाने वाली सदस्य थी. उसका पति अपाहिज है. लकवा मार देने के कारण चलने फिरने में असमर्थ है. दो बेटी है. शादी विवाह करने योग्य है. प्रशासन और अस्पताल अगर मुआवजा देता है तो शादी समय तक अन्य कार्य हो सकेंगे. इधर प्रदर्शन के क्रम में सड़क पर गाड़ियों का जाम लगा हुआ है. सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है. टायर भी जलाया गया है.