रांची (RANCHI) : रांची के युवक पीयूष पुष्प की दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में पायलट ट्रेनिंग के दौरान विमान दुर्घटना में मौत हो गई. पीयूष (20) रांची के लाजपत नगर स्थित अरगोड़ा कटहल मोड़ के निवासी थे और जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली, रांची के पूर्व शिक्षक टीएन साहू के पुत्र थे. प्रशिक्षण के दौरान विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिससे विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गंभीर रूप से घायल पीयूष को जोहान्सबर्ग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पीयूष दक्षिण अफ्रीका के प्रतिष्ठित वल्कन एविएशन इंस्टीट्यूट में पायलट प्रशिक्षण ले रहे थे. जोहान्सबर्ग स्थित भारतीय दूतावास के माध्यम से पीयूष के पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पीयूष रांची के श्यामली स्थित जवाहर विद्या मंदिर के पूर्व छात्र थे.