रांची (RANCHI) : हजारीबाग में आईएएस विनय चौबे के डीसी रहते हुए वन भूमि की अवैध खरीद-बिक्री और नियमों के खिलाफ म्यूटेशन के मामले की जांच अब एसीबी कर रही है. इसी कड़ी में एसीबी ने विनय सिंह की पत्नी, स्निग्धा सिंह को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. स्निग्धा सिंह इस मामले (एसीबी कांड संख्या 11/2025) की नामजद आरोपी हैं. जिस भूमि को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है, वह विनय सिंह और उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह के नाम है, और इस जमीन पर वर्तमान में नेक्सजेन का शोरूम संचालित हो रहा है.
एसीबी ने पहले ही विनय चौबे के करीबी ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह और हजारीबाग के लैंड ब्रोकर विजय सिंह को गिरफ्तार किया है. मामले के अन्य आरोपियों पर भी जल्द ही कार्रवाई की संभावना है. उक्त भूमि हजारीबाग के सदर अंचल के थाना नंबर 252 में स्थित है, जिसमें खाता नंबर 95 के प्लाट नंबर 1055, 1060 और 848 का कुल क्षेत्रफल 28 डिसमिल और खाता नंबर 73 के प्लाट नंबर 812 का क्षेत्रफल 72 डिसमिल है. यह जमीन सदर अंचल के बभनवे मौजा, हल्का 11 में स्थित है.

Recent Comments